Ticker

6/recent/ticker-posts

Bihar Board D.El.Ed. Entrance Exam 2020: 10 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित, जाने कब है नया डेट।

बोलता है बिहार । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. बिहार बोर्ड {BSEB} ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. बिहार बोर्ड डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 10 अगस्त को आयोजित किया जाना था. बोर्ड ने इसकी सूचना सभी केंद्राधीक्षक, सभी जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को भेज दी है।


आपको बतादें कि बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा को दूसरी बार स्थगित किया गया है इसके पहले यह परीक्षा 28 मार्च को होनी थी परन्तु कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर जुलाई में कराने का फैसला लिया गया था। परन्तु इसकी डेट फिक्स नहीं की गई थी. बाद में इसके लिए 10 अगस्त की तारीख तय की गई थी।

ब्लॉगर या किसी वेबसाइट पे इंस्टाग्राम पोस्ट इंबीड करने के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए करीब 1.8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अब परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जायेगा। ये जानकर काफी स्टूडेंट्स का परेशानी फिर से बढ़ गई होगी। बिहार सरकार हमेशा स्टूडेंट्स को परेशान करते रहती है ये बात कितनों छात्रों ने दुख जाहिर करते हुए कहा।

एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पहली बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जा रही है। जो कि फिर अनिश्चित काल तक के लिए टाल दी गई है।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 भी हुईस्थगित

बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के पहले दो वर्षीय बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 भी स्थगित कर दी गई है. इसकी सूचना 3 जुलाई को जारी की गई थी. बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई को किया जाना था। 

Bihar Police Bharti 2020: फॉरेस्ट गार्ड की वैकेंसी, 12वीं पास को 70 हजार तक मिलेगी सैलरी। जाने पूरा खबर।

कुछ दिन पहले बिहार की चार वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 को भी स्थगित कर दिया गया है यह परीक्षा 7 अगस्त को आयोजित होने वाली थी.

बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020 आवेदन फॉर्म

बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर 2019 को शुरू हुआ था. इसकी आखिरी तारीख 29 दिसंबर थी. इसके आवेदन शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2019 थी. स्टूडेंट्स अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन 30 दिसंबर 2019 से 3 जनवरी 2020 के बीच कर सकते थे. 1.8 लाख छात्रों के द्वारा फॉर्म भरी गई।


   Copyright 2020 © Boltahaibihar

Post a Comment

0 Comments