Ticker

6/recent/ticker-posts

कुंदन विवेक को गोली मारने वाला कायर अपराधी को त्वरित एवं सक्त कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो हम रोड पे उतरेंगे: उज्ज्वल सिंह

बोलता है बिहार,सुपौल । सुपौल जिला में कल रात एक ऐसा घटिया दुस्साहस हुआ, जिससे पूरा सुपौल में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
 कल रात सुपौल जिला के राघाेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 किनारे धर्मपट्‌टी के समीप स्थित पेट्रोल पंप के अगल बगल में भाजपा सुपौल के आईटी व सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक श्री कुंदन विवेक को राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा गोली मारी गई।

जानकारी के लिए आपको बता दूं कि श्री उज्ज्वल कुमार सिंह भाजपा सुपौल के आईटी व मीडिया प्रकोष्ठ के जिला ट्विटर प्रभारी है। उनका पार्टी कार्यकर्ताओं से बहुत लगाव रहता है। कुंदन विवेक से उनका बढ़िया संपर्क तथा अपनापन है। उनके मुतबिक़,उनको ये घटना की खबर सुनने के बाद अंदर तक झकझोर गया था।  तुरंत उन्होंने कुंदन विवेक के पापा को फोन लगाकर स्थिति का जानकारी ली। फिलहाल कुंदन विवेक सहरसा के सबसे अच्छे आईसीयू का व्यवस्था वाला सूर्या नर्सिंग होम में एडमिट है । इस्थिति बहुत नाज़ुक है पर फिलहाल स्थिर है।   
              आपको जानकर ये बड़ी हैरानी होगी कि दाहिने हाथ के ऊपर और छाती के बीच में जा लगी। गोली में इतना बेग था कि गोली छाती को फाड़ते हुए पिछे से हाथ के पास जाके रुकी।

 ये जानकारी कुंदन विवेक के पिताजी से उज्ज्वल सिंह के द्वारा फोन कर बात करने के दौरान पता चला। फोन पे उज्ज्वल सिंह के गोली मारने के कारण पूछने पे कुंदन विवेक के पापा द्वारा बताया गया कि  कुंदन विवेक भाजपा के कार्यकर्ता होने के कारण बीजेपी माइंडेड है, कुछ दिन पहले राजद के कुछ कार्यकर्तओं से तू तू - मैं मैं हो गया था। बस यही बात के कारण वो इसको गोली मार दिया। 
उज्ज्वल सिंह को इतनी छोटी कारण सुन कर अश्चर्च सा लगा, वो फोन पे गुस्साते हुए कहा कि वो बेवकूफ कायर इतना छोटा सा बात सुनकर अपराध करने का पाप कर बैठा। फिर उन्होंने बिहार में कुशासन का हवाला देकर कुछ दिन पहले 10 तारिक को हुए सेम जगह पर रुपया छीनने का मामला का चर्चा करने लगा। 


उज्ज्वल सिंह कुंदन विवेक के परिवार को इस दुख की घड़ी में चिंता नहीं करने को कहा, कहा हम आपके साथ हैं। उन्होंने कुंदन विवेक के  पापा को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बहुत जल्द अपराधी पे कठोरतम कारवाई कर करी सजा दिलाया जाएगा।

उज्ज्वल सिंह को जानकारी के तुरंत बाद उन्होंने सुपौल प्रशासन,बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडेय जी तथा बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार से ट्विटर के जरिए इसपर तुरंत संज्ञान लेकर कठोर सजा देने का भी गुहार लगाए। कुछ देर के भीतर उन्होंने वीडियो जारी कर भी गुहार लयागी। सबेरे उज्ज्वल प्रतापगंज पुलिस, भाजपा पदाधिकारी और अन्य लोगों से बात कर इसपर कार्यवाई की मांग करेंगे ताकि फिर से ऐसा दुस्साहस करने का प्रयास कोई ना करें।  

      Copyright 2020 © Boltahaibihar

Post a Comment

0 Comments