Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशांत किशोर ने बिहार में बंद किया दफ्तर, JDU नेता बोली- PK को जब दिल्ली-बंगाल में पैसा मिल रहा तो दुकान बिहार में क्यों सजायेगा?

बोलता है बिहार,पटनाः  प्रशांत किशोर ने बिहार से अपनी दुकानदारी समेट लिया है। प्रशांत किशोर के दफ्तर में ताला लगा और सारे स्टाफ को दूसरे जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है। 'बात बिहार की' कार्यक्रम से अगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की घोषणा करने वाले प्रशांत किशोर ने सूबे में अपना कार्यालय तक बंद कर लिया है।
पटना के एग्जीबिशन रोड में जहां लंबे समय से कार्यालय चल रहा था उसे बंद कर दिया गया है।पीके की टीम के कई सदस्य काफी समय से यहीं से काम कर रहे थे, लेकिन अब टीम के सदस्यों को दूसरे राज्यों में  शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जाता है कि प्रशांत किशोर ने सभी स्टाफ को बंगाल और तमिलनाडु शिफ्ट कर दिया।बाकि के कई स्टाफ ने पीके की कंपनी को बाय-बाय कह दिया।प्रशांत किशोर का दफ्तर बंद होने पर जदयू नेता अंशु कुमार पौद्दार ने बड़ा अटैक किया है।

जेडीयू नेता का प्रशांत पर बड़ा हमला:
युवा जदयू के सुपौल जिला उपाध्यक्ष अंशु कुमार पौद्दार ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाई! ये पीके सिर्फ पैसा लेके काम करता है और जितना पैसा लेता है उतना ही काम करता है। इनकी कोई सामाजिक और वैचारिक निष्ठा नहीं है, सिर्फ राजनीतिक दलाली करना ही मूल काम है। जब पीके को पैसा मिल रहा है पश्चिम बंगाल और दिल्ली में दीदी-भैया के मेकओवर का तो बिहार में क्यों दुकान सजायेगा!?! 

      *Advertisement*

बिहार से समेटा अपना कार्यालय:
प्रशांत किशोर ने 40 से 50 लोगों की टीम 'बात बिहार की' कार्यक्रम के लगा रखा था।आागामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू के कुछ महीनों में टीम ने काम भी किया था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही प्रशांत किशोर ने अपनी टीम को समेटना शुरू कर दिया था।पहले अधिकांश सदस्यों को बंगाल और तमिलनाडु शिफ्ट कर दिया. इसके बाद पटना कार्यालय पूरी तरह बंद हो गया है।
बता कें कि साल के शुरूआत में प्रशांत किशोर की गतिविधि थोड़ी रही।उसके बाद गतिविधि पूरी तरह समाप्त हो गई है. प्रशांत किशोर पटना आए थे, तो उन्होंने दावा किया था कि तीन महीने में 10 लाख युवाओं को जोड़ेंगे और गांव तक राजनीति में अपनी भूमिका निभाएंगे.पटना में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद प्रशांत पटना से गए फिर वापस नहीं आये। कोरोना काल में टीम के सदस्यों की फील्ड वर्क भी बंद हो गई. पूरा कार्यक्रम सोशल मीडिया तक सिमट कर रह गया और अब प्रशांत किशोर ने बिहार से अपने पूरे कार्यक्रम को ही समेट लिया है।

Post a Comment

2 Comments