Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेरोजगारी दूर करने के लिये कटिवद्ध : अंशु पौद्दार

 

सुपौल : युवा जदयू के उपाध्यक्ष अंशु कुमार पौद्दार ने कहा है कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने नियुक्तियों का पिटारा खोल दिया है। जल्द ही राज्य के खिलाड़ी, डॉक्टर, नर्स, शिक्षकों के पदों पर 62 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार मिलेगा। 

अंशु पौद्दार ने कहा कि एक ओर जहां राज्य के विपक्षी दल राजनीति में व्यस्त हैं वहीं  नीतीश कुमार राज्य में विकास को आगे ले जाने और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिलाने के लिये काम मे लगे हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माननीय मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान से एलान किया है कि राज्य में 37,916 शिक्षकों समेत 62 हजार पदों पर नियुक्तियां की जायेगीं। युवा जदयू उपाध्यक्ष अंशु पौद्दार ने कहा कि शिक्षकों के अलावा 250 खिलाड़ियों, चार हजार से अधिक डॉक्टरों, करीब पांच हजार नर्स, साढ़े 17 सौ से अधिक लैब टेकनीशियन, कॉलेजों में चार हजार से ज्यादा सहायक प्राध्यापक समेत अन्य अन्य दूसरे कई पद शामिल हैं जिन पर रोजगार मिलेगा। 


अंशु कहा कि आज जब सरकार कोरोना के बीच विकसित बिहार बनाने के लिए नए फैसलों को प्रभावी कर रही उसी वक्त राज्य के विपक्षी दल झूठे भ्रम फैलाने में जुटे हुए हैं। लेकिन ऐसे लोगो को राज्य की जनता भलीभांति जानती है। उसे पता है ये बिहार में जंगलराज के लिए जाने जाते हैं, समय आने पर यही जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब भी देगी।

Post a Comment

0 Comments