Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना काल मे भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नहीं रुकने दिए विकास के काम : अंशु पौद्दार


पटना : युवा जदयू के सुपौल जिला उपाध्यक्ष अंशु कुमार पौद्दार ने कहा है कि कोरोना काल मे भले ही लॉक डाउन करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने विकास के काम रुकने नहीं दिए। सरकार लगातार विकास योजनाओं को लेकर सक्रिय रही जिस वजह से 2 लाख 80 हजार युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार में मदद दी गयी। मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर सुशान्त सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच का रास्ता आसान हुआ और सुशान्त के परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। अंशु पौद्दार ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के कामों पर चर्चा कर रहे थे।


अंशु ने कहा कि अकेले जीविका के तहत अबतक नौ लाख 87 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है और एक करोड़ 20 लाख से अधिक परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया। ग्रामीण महिलाओं के संस्थागत संगठनों का निर्माण कर जीविकोपार्जन हेतु वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण अन्य प्रदेशों से बिहार आये 2 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों के परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है । इन स्वयं सहायता समूहों को अबतक 12 हजार करोड़ रूपये की राशि वित्तीय पोषण के रूप में उपलब्ध कराई गयी है।

उपाध्यक्ष अंशु पौद्दार ने कहा कि लोग कोरोना से बिल्कुल घबराएं नहीं। सावधानी रख कर इस बीमारी को दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कोरोना की राज्य में रिकॉर्ड जांच का हवाला देकर बताया कि आज एक दिन में एक लाख तक कोरोना टेस्टिंग राज्य में होने लगी है। अस्पतालों में मरीजों के अधिक सुविधा देने के लिए ऑक्सीजन, दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई।

14 जिलों में आई बाढ़ का हवाला देकर अंशु पौद्दार ने कहा कि राज्य के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर चार लाख से ज्यादा परिवारों को छह-छह हजार रुपए की सहायता दी गयी है। 

अंशु ने  नेता विरोधी दल पर भी हमला बोला और कहा कि कुछ लोगों को सरकार के कार्य नज़र नहीं आते। ऐसे नेता सिर्फ अफवाह फैला सकते हैं। इन्हें राज्य की जनता के सुख दुख से कोई मतलब नही होता। 

अंशु पौद्दार ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की की लोग कोरोना बाढ़ या अन्य किसी भी मुद्दे से परेशान न हों श्री नीतीश कुमार की सरकार उनके साथ खड़ी है।

Post a Comment

0 Comments