Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने की वैश्य वर्ग को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग - अंशु पौद्दार


पटना : अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पंजी.) के बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री अंशु कुमार पौद्दार ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि
वैश्य समाज के 5 जाति को केंद्रीय गजट में पिछड़ा वर्ग में जोड़ने हेतु अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पंजी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने वर्तमान सरकार से मांग की के जिस प्रकार बिहार में वैश्य समाज के 5 घटक उपजाति पौद्दार,कलवार, वर्णवार,अग्रवाल व कमलापुरी को बिहार राज्य के जातिगत गजट में पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है।


उसी प्रकार केंद्रीय जातिगत गजट में भी निम्न वर्गों को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए। जिससे समाज को इसका लाभ मिल सके। जिस प्रकार आज देश के प्रधानमंत्री जी एक देश एक कानून एक नीति के आधार पर कार्य कर रहे है तो फिर इस समाज के साथ राज्यवार वर्ग में भेदभाव क्यों इसी न्याय की उम्मीद से राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने ये मांग पत्र प्रधानमंत्री जी, पीएमओ, केंद्रीय गृहमंत्री जी,लोकसभा स्पीकर जी, पिछड़ा वर्ग आयोग , राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी जे.पी. नड्डा जी, राष्ट्रीय महामंत्री बीजेपी कैलाश विजयवर्गीय जी व मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार जी को मांग पत्र भेजे।

Post a Comment

0 Comments