बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी द्वारा आज बिहार को दी गई 294 करोड़ रुपए की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज बिहार के किसानों, पशुपालकों व मत्स्यपालकों को दी गयी 294 करोड़ रु की यह सौगात आत्मनिर्भर बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
श्री जायसवाल बोले बिहार के सम्यक विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूर्व में आर्थिक पैकेज देकर सबका साथ-सबका विकास की नीति को स्पष्ट कर दिया था।
वो बतातेे हैं की इसके बाद कोरोना संकट काल में आर्थिक मदद और जनोपयोगी कार्यक्रमों को देकर बिहारवासियों के दिल में आपने गहरी छाप छोड़ी, पैठ बनाई है। अब राज्य के किसानों, पशु एवम मत्स्यपालकों से जुड़ी 294 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर इससे जुड़े लोगों की आर्थिक उन्नति का द्वार खोला है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को इसके लिए बिहारवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद और उनके प्रति आभार।
पीएम की बिहार की सेवा-यात्रा का यह अंतिम पड़ाव नहीं है, उदारमना पीएम श्री मोदी आने वाले दिनों में बहुत कुछ देंगे जिसमें पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल का शिलान्यास भी है।
अंत में उन्होंने बिहार के जनता को बताते हुए कहा कि इसी माह की 25 तारीख तक पांच चरणों में बिहार को बहुत कुछ मिलने वाला है। एक आत्मनिर्भर बिहार का निर्माण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार है, जिसे पूरा करने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
All Rights Reserved © बोलता है बिहार
0 Comments