Ticker

6/recent/ticker-posts

दुनिया के सबसे सस्ते 5G फोन की पहली सेल आज, जानें कीमत और खूबियां।

रियलमी V3 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

v3
दुनिया भर में ज्यादातर देश मौजूदा समय में 5G कनेक्टिविटी को डिवेलप करने में लगे हुए हैं। दुनिया भर में 5G की मांग और इस्तेमाल में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते कुछ समय में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर हैंडसेंट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स थे। 5G कनेक्टिविटी के साथ कई मिड रेंज फोन भी लॉन्च किए गए हैं। इसमें से ज्यादातर की कीमत 200 डॉलर के आस पास है। हालांकि कुछ समय पहले Realme ने 150 डॉलर से कम कीमत के साथ Realme V3 फोन भी लॉन्च किया था।

दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन है रियलमी V3
रियलमी V3 दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन है। आज यह फोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। चीन में इस फोन को 999 युआन यानी करीब 10,777 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह कीमत फोन के 6GB + 64GB वेरियंट की है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) है। फोन ब्लू और सिल्वर कलर में आता है और चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

मिलती है 8GB तक रैम

रियलमी वी3 ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 720x1600 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम मौजूद है। फोन में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

रियलमी V3: कैमरा

रियलमी V3 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन के इंडिया लॉन्च के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है।


टैग्स: #mobile #realmev3 #tech #launch

    और तमाम तरह के अपडेट हम आपतक पहुंचते रहेंगे, सब्सक्राइब करें ।

Post a Comment

0 Comments