समय चुनाव का है। ऐसे में सभी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। सभी पार्टी से ज्यादा बढ़ चढ़ कर इसमें भाजपा कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। जी हां आपने सही सुना, विगत दिनों में जो सूचना मील रही है उसके अनुसार भाजपा ने तो अधिकतर गाँवों में जाके जनसंपर्क कर इस बार कमल खिलने का बात कह रही है।
बात कल की है, भाजपा सुपौल के पिपरा विधानसभा के कई गाँवों में जनसम्पर्क भाजपा के नेताओं द्वारा कि गई जिनमें पिपरा,तेतराही, सखुआ, रामपुर ,पिपराही ,दिनापट्टी ,राजपुर आदि हैं। इन ग्राम के संपर्क अभियान मे भाजपा के राष्ट्रीय नेता आदरणीय कामेश्वर चौपाल जी, भाजपा के ऊर्जावान महामंत्री देवेश जी ,भाजपा सुपौल के जिलाध्यक्ष श्री रामकुमार राय जी ,पूर्व सांसद विश्वमोहन जी,पूर्व विधायक दीनबन्धु जी ,जिला महामंत्री मनोज जी , सुरेश यादव जी, सुमन झा ,अनिल भगत जी ,सुमन चंद जी , भाजपा त्रिवेणीगंज विधानसभा प्रभारी श्री नरेंद्र ऋषि जी , पूर्व जिलध्यक्ष श्री दिलीप सिंह जी ,कीड़ा मंच के जिलाध्यक्ष राजधर जी ,पिपरा विधानसभा विस्तारक मिथिलेश यादव जी ,मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोद्दार जी ,सुशील मेहता जी ,जिला परिषद सदस्य विजय शर्मा जी , महामाया जी ,रंजीत चौपालजी ,सुदिन शर्मा जी, चन्देश्वरी चौपाल जी ,अनिल साह जी ,अरुण जी,शिवकुमार मुखिया जी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्तां शमिल थें।
इसी क्रम में भाजपा नेताओं ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन भी मनाया। सभी नेताओं ,कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने माँ भारती के वीर सपूत श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दिया कि वे दीर्घायु और चिरकाल तक स्वस्थ रहें ।
लोगों का मानना है कि भाजपा सुपौल के इन कुशल नेतृत्वकर्ताओं ने विगत दिनों में जो अपने छेत्रों में कार्य किए हैं उसी का परिणाम स्वरूप इस बार हम बिना सोचे समझे कमल पे मुहर लगने जा रहें हैं। लोगों की माने तो, इनका हर तबके के लोगों के बीच जाकर, समस्या जानकर बहुत कम समयों में हल करना इनके लोकप्रिय होने का राज है।
लोगों का मानना है कि भाजपा सुपौल के इन कुशल नेतृत्वकर्ताओं ने विगत दिनों में जो अपने छेत्रों में कार्य किए हैं उसी का परिणाम स्वरूप इस बार हम बिना सोचे समझे कमल पे मुहर लगने जा रहें हैं। लोगों की माने तो, इनका हर तबके के लोगों के बीच जाकर, समस्या जानकर बहुत कम समयों में हल करना इनके लोकप्रिय होने का राज है।
All Rights Reserved © बोलता है बिहार
0 Comments