सुपौल 25 /09/2020, कल दिन के 11:30 बजे से सुपौल जिला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र नारायण सरदार के अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव सह पिपरा विधायक श्री यदुवंश कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सुपौल जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया तथा केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल लाये जाने का विरोध करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम और जिला पदाधिकारी सुपौल के माध्यम से ज्ञापन दीया जिसमें कृषि बिल वापस लेने की मांग राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।
किसानों के फसल का समर्थन मूल्य तय करने तथा सरकारी स्तर पर क्रम की व्यवस्था की मांग भी इस मौके पे की गई। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान के ऊपर बोल स्वरूप कृषि ऋण को माफ करने की भी मांग गई। मांगों में प्राकृतिक आपदा से संपूर्ण जिला में फसल की क्षति की भरपाई की जाने की भी इक्षा जताई।
इस अवसर पर राजद सुपौल के कई नेता तथा कार्यकर्ता सामिल थे जिसमे पूर्व विधायक उदय प्रकाश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विजय यादव ,काली प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष शिवनारायण यादव ,रमेश यादव ,राम प्रकाश मंडल, अजय कुमार, अजनबी भूप नारायण यादव ,राम नाथ ,राम सागर पासवान ,श्याम यादव ,मुखिया रामप्रवेश यादव ,प्रकाश यादव, बिंदेश्वरी पांडे ,राजेंद्र कामत ,रेखा देवी ,विद्या देवी , सुरेंद्र कुमार ,योगेंद्र पांडे, प्रवेज ,परवीन, दिनेश यादव, सुशील कुमार यादव ,विवेक यादव, राकेश यादव ,शिशुपाल यादव, केएन सरदार अनमोल यादव नीतीश ,आनंद रणधीर, राजेंद्र पंडित, प्रकाश चौधरी, छात्र राजद जिला अध्यक्ष (जयपुर) संदीप यादव ,सुशील यादव, लालतू कुमार, आदित्य इत्यादि उपस्थित थे।
All Rights Reserved © बोलता है बिहार
0 Comments