Ticker

6/recent/ticker-posts

सुपौल जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर भरपूर आक्रोश है।

8 अक्टूबर, सुपौल। चुनाव 2020 दिनों दिन नजदीक आते जा रहा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी पार्टी के उम्मदवारों की घोषणा कर रही है।
विगत दिनों भाजपा और जदयू ने भी अपने पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। घोषणा के बाद पता चला कि सुपौल जिला के कुल 5 विधानसभा सीटों में मात्र 1 सीट भाजपा के खाते में है और बांकि 4 सीट जदयू के खाते में है।
इसके सुनने के बाद सुपौल जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं के अंदर बहुत बड़ा आक्रोश देखने को मिला। जानकारी के लिए बता दूं सुपौल जिला में सिर्फ छातापुर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार श्री नीरज सिंह बबलू जी को टिकट मिला है। भाजपा सुपौल के कार्यकर्ता पहले से हीं दो सीट पे काफी मेहनत की है जिसमें पिपरा विधानसभा और छातापुर विधानसभा आते हैं।

भाजपा सुपौल के आईटी व सोशल मीडिया सेल के जिला ट्विटर प्रभारी श्री उज्ज्वल सिंह बेहद दुख जाहिर करते हुए कहा कि "ये पक्षपाती निर्णय भाजपा सुपौल के कार्यकर्ताओं और नेताओं को गहरा चोट पहुंचाया है और इससे हमें अपने कार्य करने की जरा भी ईक्षा नहीं करता है।"


आज भाजपा सुपौल कार्यालय में आयोजित क्षेत्रीय बैठक जिसमे सहरसा-मधेपुरा-सुपौल जिला के जिलाअध्यक्ष, तीनों जिला के कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमे बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉक्टर संजय जयसवाल जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों जिला को आश्वासन दिया कि सुपौल में हम 2 सीट पर हर हाल में लड़ेंगे।
प्रदेश से यह भी कहा गया की छातापुर और पिपरा विधानसभा की तैयारी करें। कार्यकर्ता दुख जताते हुए कहा छातापुर और पिपरा विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भरपुर मेहनत किया गया और जब टिकट की बारी आई तो पिपरा विधानसभा जदयू के खाते में चला गया। भाजपा सुपौल के कार्यकर्ता आक्रोषत
होकर ये पूछने लगा कि क्या मुसीबत आ गई थी जिसके कारण सुपौल जिला के कार्यकर्ता के साथ छल किया गया।

Copyright 2020 © बोलता है बिहार


Post a Comment

0 Comments