सुपौल,11 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर पश्चिम बंगाल में हमले की कड़ी निंदा की जा रही है, युवा जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष अंशु पौद्दार ने कहा की अब बिहार उबर चुका है, लेकिन पश्चिम बंगाल जकड़ा हुआ है।
उपाध्यक्ष अंशु पौद्दार ने कहा की आज से 15 वर्ष पहले बिहार की हालत ऐसी ही थी। आज इसी दौर से बंगाल गुजर रहा है, उन्होंने कहा की आज की घटना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा की लालू राबड़ी के राज में भी बिहार में भी इसी तरह की अराजकता थी।
इस घटना पर जदयू युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अंशु पौद्दार ने टीएमसी पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है:
'' आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।''
बताते चलें पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये हमला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है. इस घटना की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने निंदा की है।
अमित शाह ने कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है तो वहीं, सीएम योगी ने कहा कि जेपी नड्डा के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है।
0 Comments