Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा जदयू उपाध्यक्ष अंशु पौद्दार ने कहा- एनडीए को मिलेगा प्रचंड जनादेश

सुपौल,28 सितम्बर। युवा जनता दल यूनाइटेड के सुपौल जिला उपाध्यक्ष अंशु पौद्दार ने कहा कि एनडीए को एक मामले में बढ़त प्राप्त है कि एनडीए को श्री नीतीश कुमार का नेतृत्व प्राप्त है। एक बड़ी जीत जो 2010 और 2019 में हम लोगों को मिली उससे हम आगे बढ़ते दिख रहे हैं। सीटों के शेयरिंग को लेकर के विपक्ष के आरोपों में कोई दम नहीं है । समय पर जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव के समय ऐलान हुआ वैसे ही इस बार आधिकारिक तौर पर किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी उसकी घोषणा हो जाएगी। 


श्री पौद्दार ने कहा कि लेकिन महागठबंधन को ऐसे सवालों को उठाने का कोई नैतिक अधिकार है। उसके घटक दल लगातार तेजस्वी यादव को छोड़ रहे हैं। 


राजद के अंदर जिस तरीके का कोहराम मचा हुआ है वह भी कही ना कहीं जनता देख रही है। जो सबसे बड़ा प्रश्न है जिसकी वजह से गठबंधन के अंदर कुछ भी सहज नहीं है की कहीं ना कहीं तेजस्वी यादव की विश्वसनीयता और स्वीकार्यता पर सवाल खड़े हो रहे हैं और श्री तेजस्वी यादव को नेता मानने के लिए ना तो महागठबंधन के नेता तैयार है और ना ही जनता के बीच अब उनकी कोई साख है।


उनके पार्टी के नेताओं का उनके नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। जनता ने पहले ही तेजस्वी यादव को ठुकरा दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में तथाकथित महागठबंधन और तेजस्वी यादव की दाल नहीं गलने वाली है। यह मुकाबला एकतरफा है जिसमें एनडीए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के करिश्माई नेतृत्व में एक शानदार जीत दर्ज करेगी और बिहार में पुनः सुशासन का राज स्थापित होगा।

Post a Comment

0 Comments